बांदा से दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनें हुई फुल, वेटिंग 100 तक पहुंची

रक्षाबंधन त्यौहार के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। जिसके चलते बांदा से गुजरने वाली प्रयागराज..

बांदा से दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनें हुई फुल, वेटिंग 100 तक पहुंची

रक्षाबंधन त्यौहार के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। जिसके चलते बांदा से गुजरने वाली प्रयागराज, लखनऊ और दिल्ली जाने के लिए सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। वेटिंग 100 तक पहुंच गई है। ऐसे में दिल्ली लखनऊ और प्रयागराज का सफर करने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बसों में भी जगह नहीं मिल रही है।

रक्षाबंधन का पर्व मनाने के लिए इन दिनों रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। ट्रेनों मेें दिल्ली, लखनऊ और प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग 100 से ज्यादा चल रही है। बांदा से दिल्ली जाने वाली यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12447) में 9 अगस्त को 111, 10 अगस्त को 106 और 11 अगस्त को 67 वेटिंग है। इसी तरह हजरत निजामुद्दीन से बांदा आने वाली यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12448) में 9 अगस्त को 218, 10 अगस्त को वेटिंग बंद कर दी गई है। 11 अगस्त को 102 है।

यह भी पढ़ें - ट्रेन भटक गई रास्ता, जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और, टला हादसा

जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस (12109) में 9 अगस्त को 75, 10 अगस्त को 53 और 11 अगस्त को 58 वेटिंग है। हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर आने वाली महाकौशल एक्सप्रेस (12190) में 9 अगस्त को 203, 10 अगस्त को 206 और 11 अगस्त को 78 वेटिंग है। वहीं, जबलपुर से लखनऊ जाने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस (15206) में 9 अगस्त को 55, 10 अगस्त को 53 और 11 अगस्त को 48 वेटिंग है। लखनऊ से बांदा होते हुए जबलपुर जाने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस (15205) में 9 अगस्त को वेटिंग बंद कर दी गई है। 10 अगस्त को 50 और 11 अगस्त को वेटिंग बंद कर दी गई है।

बांदा से अहमदाबाद (गुजरात) जाने वाली बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस (19484) में 9 अगस्त को 72, 10 अगस्त को 58 और 11 अगस्त को 58 यात्रियों की वेटिंग है। इसी तरह अहमदाबाद से बांदा आने वाली बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस (19483) में 9 अगस्त को 67, 10 अगस्त को 55 यात्रियों की वेटिंग है। बांदा से प्रयागराज जाने वालों को डॉ. आंबेडकर नगर से प्रयागराज स्पेशल ट्रेन (14115) में 9 अगस्त को 19, 10 अगस्त को 34 और 11 अगस्त को 12 यात्रियों की वेटिंग है।

वहीं, कानपुर जाने वाले यात्रियों को चित्रकूट-कानपुर इंटरसिटी (14109) में आरक्षण मिल रहा है। रक्षाबंधन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बसें तो मुहैया करा दी गई हैं, लेकिन यात्रियों की संख्या ज्यादा होने से यात्रा मुश्किल भरी साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें - Whatsapp पर लॉटरी लिंक भेज रहे जालसाज, ध्यान रखें ये बातें

यह भी पढ़ें - कच्चा तेल 96 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल हो सकता है सस्ता

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0