धर्मांतरण मामले में ईडी के बाद आयकर विभाग भी जांच में सक्रिय

धर्म परिवर्तन कराने वाले मास्टर माइंड उमर गौतम के जुड़े बैंक खातों की जांच आयकर विभाग कर सकता है..

Jun 30, 2021 - 02:27
Jun 30, 2021 - 02:30
 0  6
धर्मांतरण मामले में ईडी के बाद आयकर विभाग भी जांच में सक्रिय
धर्मांतरण मामले

लखनऊ,

धर्म परिवर्तन कराने वाले मास्टर माइंड उमर गौतम के जुड़े बैंक खातों की जांच आयकर विभाग कर सकता है। इसको लेकर उप्र एटीएस ने आयकर विभाग से उमर के सभी खातों का ब्यौरा साझा किया है। उमर की संस्था इस्लामिक दावाह सेंटर व फातिमा चैरिटेबल ट्रस्ट के खातों में अवैध लेनदेन होने की पुष्टि की गयी है। वहीं, इस मामले में पहले से ही प्रवर्तन निदेशालयइन खातों की जांच कर रहा है।

यह भी पढ़ें - यूपी में धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक हजार लोगों का धर्म परिवर्तन

एसटीएस की जांच में यह बात सामने आयी है कि उमर की संस्था इस्लामिक दावाह सेंटर व फातिमा चैरिटेबल ट्रस्ट के खातों का कोई आडिट नहीं हुआ था। इतना ही संस्थाओं ने कभी आयकर रिटर्न भी दाखिल नहीं किया है। 

धर्मांतरण मामले

एटीएस की जांच में सामने आया है कि आइडीसी व फातिमा चैरीटेबल ट्रस्ट के खातों में हुए लेनदेन का कोई आडिट नहीं हुआ था और न ही इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया गया था। जबकि इन खातों में खाड़ी देशों से बड़ी रकम आने की पुष्टि हुई है। इसी वजह से एटीएस आरोपितों पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, (फेमा) लगाने के लिए भी कानून राय ले रही है। 

यह भी पढ़ें - बांदा : प्रेम प्रसंग में बिहार के युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

  • रिमांड बढ़ाने के लिए एटीएस कोर्ट में डालेगी अर्जी 

पुलिस कस्टडी में लिए गए मुख्य आरोपित उमर गौतम और जहांगीर आलम की सात दिनों की रिमांड बुधवार को खत्म हो गई है। एटीएस के मुताबिक, इन ​सात दिनों में पूछताछ के दौरान कई बातें खुलकर सामने आयी है।

इन दोनों से अभी बहुत कुछ उगलवाना बाकी है। ऐसे में इनकी रिमांड बढ़ाने के लिए एटीएस कोर्ट को अर्जी दे सकती है। 

यह भी पढ़ें - यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं परीक्षा परिणाम का फॉर्मूला तय, शीघ्र जारी होंगे रिजल्ट

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1