विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल बाँदा के छात्र अभय राज गुप्ता ने बाजी मारी
आज कक्षा बारहवीं का सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आया। जिसमें विद्यावती स्कूल के छात्र अभय राज गुप्ता (94.2) ने प्रथम स्थान..
आज कक्षा बारहवीं का सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आया। जिसमें विद्यावती स्कूल के छात्र अभय राज गुप्ता (94.2) ने प्रथम स्थान, हर्शवर्धन सोनी (93.8) ने द्वितीय स्थान एवं अविरल ओमर (93.6) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय में अपना कीर्तिमान स्थापित किया।
अभय राज गुप्ता (94.2)
यह भी पढ़ें - उद्घाटन के पांचवें दिन ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की धंस गई सड़क, तीन वाहन दुर्घटनाग्रस्त
वहीं मो. अदनान (93), अनन्या यादव (91.2), अंशुल साहू (90.2), नागेश नन्दन (89.8), शादाब मंसूरी (89.8), मृदुल (89.2), श्रीकृष्ण यादव (89.2) समेत कई छात्र छात्राओं ने अपने अथक परिश्रम और कुशल प्रदर्शन से सर्वाेच्च अंक हसिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। उनकी इस सफलता के परिणाम स्वरूप आज विद्यालय परिसर में समस्त छात्र छात्राओं को आमत्रिंत किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने मिलकर परस्पर खुशियों का आदान-प्रदान किया एवं छात्रों ने शिक्षकों के अथक योगदान हेतु अपना आभार प्रकट किया।
संस्था के चेयरमैन अरूण कुमार निगम जी ने सभी को बधाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. संगीता लमगोड़ा, डॉयरेक्टर बी.एस. मल्लिक एवं वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं का मुँह मीठा कराया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य के सपनों को साझा किया। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. संगीता लमगोड़ा व डॉयरेक्टर बी.एस. मल्लिक ने छात्र छात्राओं को आशीर्वचन कहे एवं उनके जीवन के उज्ज्वल सपनों के साकार होने की कामना की।
यह भी पढ़ें - पुलिस सोती रही और थाने में खड़ा बालू भरा ट्रक चोरी हो गया
यह भी पढ़ें - गंगा एक्सप्रेसवे को इनवायरमेंटल क्लीयरेंस मिली, छह माह में निर्माण में आयेगी तेजी