बेटी को विदा कर कर ला रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, पुत्र और पुत्री घायल
बेटी को ससुराल से घर लेकर लौट रहे परिवार की बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में वृद्ध की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा और बेटी मामूली रूप से घायल हो गए। दुर्घटना..
बांदा, बेटी को ससुराल से घर लेकर लौट रहे परिवार की बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में वृद्ध की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा और बेटी मामूली रूप से घायल हो गए। दुर्घटना बांदा जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के मुकेरा गांव के पास शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई।
प्रतापगढ़ जिले के थाना बाघराय के ग्राम दुक्की निवासी 60 वर्षीय होरीलाल श्रीवास अपने 28 वर्षीय पुत्र बृजेश और नवविवाहिता बेटी शोभा को लेकर बोलेरो से लौट रहे थे। वे शुक्रवार को पन्ना (मध्य प्रदेश) के बीरा गांव से बेटी की विदाई कराकर घर जा रहे थे।
बृजेश ने बताया कि सामने से आ रहे डंपर की तेज रोशनी आंखों में लगने के कारण बोलेरो अनियंत्रित हो गई और रोड किनारे खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
राहगीरों ने क्षतिग्रस्त वाहन देखकर तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और 108 एंबुलेंस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन से होरीलाल, बृजेश और शोभा को बाहर निकाला। सभी को तत्काल नरैनी के सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने होरीलाल को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बेटे बृजेश ने बताया कि उनके परिवार में तीन भाई—दीपू, दिलीप और अजीत हैं, और तीन बहनें हैं। बहन शोभा की शादी आठ महीने पहले हुई थी। परिवार के पास केवल एक बीघा जमीन है और बोलेरो गाड़ी चलवाकर ही परिवार का भरण-पोषण होता था।
नरैनी कोतवाली प्रभारी राममोहन राय ने बताया कि दुर्घटना की सूचना दर्ज कर ली गई है और आवश्यक कागजी कार्रवाई की जा रही है।