केन नदी के किनारे 700 लीटर लहन बरामद, बीट कांस्टेबल निलंबित
शहर कोतवाली अंतर्गत ग्राम कनवारा के मजरा बरुआ डेरा में केन नदी के किनारे एसडीएम सदर व जिला आबकारी अधिकारी द्वारा..

शहर कोतवाली अंतर्गत ग्राम कनवारा के मजरा बरुआ डेरा में केन नदी के किनारे एसडीएम सदर व जिला आबकारी अधिकारी द्वारा पुलिस के साथ की गई संयुक्त कार्रवाई में जमीन के अंदर दबे प्लास्टिक के 7 बड़े ड्रम बरामद किए गए।
जिसमें कच्ची देसी शराब तैयार करने के लिए लहन भरा हुआ था। बरामद किये गये लहन की मात्रा लगभग 700 लीटर रही। जिसे कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल दिनेश कुमार सिंह ,आईजी चित्रकूट धाम परीक्षेत्र के. सत्यनारायण के सामने नष्ट कराया गया।
यह भी पढ़ें - बांदा के टॉपटेन अपराधी के आतंकी संगठनों से तार जुड़े
इसी मामले में लापरवाही बरतने पर बीट कांस्टेबल गणेश यादव को निलंबित कर दिया गया एवं थाना प्रभारी को क्षेत्र में अवैध शराब बनाए जाने व बेचे जाने के संबंध में लगातार जानकारी करने व आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए।
बताते चलें कि चित्रकूट में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो जाने पर बांदा पुलिस भी लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है।अब तक इस मामले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और भारी मात्रा में कच्ची शराब तथा तथा लहन की बरामदगी की गई है।
यह भी पढ़ें - दिशा पटानी ने शेयर की स्ट्रैपलेस बिकिनी में स्टन्निंग फोटो, ग्लैमरस अदाओं से लूटा सबका दिल
What's Your Reaction?






