केन्द्र ने राज्यों को दिए 1.28 करोड़ पीपीई और तीन करोड़ मास्क

केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से निपटने के लिए जरूरी मेडिकल इक्विपमेंट राज्यों को नि:शुल्क मुहैया कराई हैं...

Aug 13, 2020 - 14:00
Aug 13, 2020 - 16:09
 0  5
केन्द्र ने राज्यों को दिए 1.28 करोड़ पीपीई और तीन करोड़ मास्क
केन्द्र ने राज्यों को दिए 1.28 करोड़ पीपीई और तीन करोड़ मास्क

नई दिल्ली

  • 10 करोड़ हाईड्रोक्सीक्लोरोक्विन की गोलियां भी दी गई

केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से निपटने के लिए जरूरी मेडिकल इक्विपमेंट राज्यों को नि:शुल्क मुहैया कराई हैं। इनमें पीपीई किट, मास्क और हाईड्रोक्सीक्लोरोक्विन की दवा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : इस्तेमाल की गयी पीपीई किट से 2 दिन तक रहता है कोरोना संक्रमण का पूरा खतरा

PPE KIT

मंत्रालय के मुताबिक 11 मार्च से लेकर अबतक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को 1.28 करोड़ पीपीई किट्स, 3.4 करोड़ मास्क और 10.83 करोड़ हाईड्रोक्सीक्लोरोक्विन की गोलियां भेजी गई हैं। इसके साथ स्वदेश में बने 22,533 वेंटिलेटर भी राज्यों को दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए आइवरमेक्टिन टेबलेट को दी मंजूरी

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह सारे मेडिकल इक्विपमेंट को तैयार करने में कपड़ा मंत्रालय, डीआरडीओ, डिपार्टमेंट ऑफ प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (डीपीआईआईटी), औषध विभाग के साथ अन्य घरेलू ईकाइयों के साथ मिलकर काम करने से सफलता मिल है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0