एसपी की अध्यक्षता में राघव प्रेक्षागार में हुई अपराध समीक्षा गोष्ठी

एसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी हुई। सर्वप्रथम सैनिक सम्मेलन कर अधिकारी...

Dec 13, 2025 - 13:14
Dec 13, 2025 - 13:14
 0  3
एसपी की अध्यक्षता में राघव प्रेक्षागार में हुई अपराध समीक्षा गोष्ठी

निर्देश दिए कि एक हफ्ते के अंदर न्यायालय में दाखिल कर लंबित आरोप पत्र एवं अंतिम रिपोर्ट 

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी हुई। सर्वप्रथम सैनिक सम्मेलन कर अधिकारी, कर्मचारियों की समस्याओं की जानकारी कर सम्बन्धित को उचित निस्तारण किये जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि भादवि के अपराध तीन वर्षीय तुलनात्मक मासिक, प्रगतिशील विवेचना के साथ शीघ्र निस्तारण करें। प्रचलित अभियानो के सम्वन्ध मे चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। कहा कि तीन माह से अधिक लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण किया जाए। हिस्ट्रीशीट खोलने, नष्ट करने के लिए निर्देशित किया। भारी संख्या मे लंबित आरोप पत्र एवं अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में एक सप्ताह के अंदर दाखिल करने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जाए। हत्या, लूट, चोरी, नकबजनी के अनावरण में लापरवाही न बरती जाए। सात वर्षों से अधिक सजा के अभियोगों के कार्यवाही के शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी करें। धारा 363, 366 भादवि 137(2), 87 बीएनएस के बरामदगी के लिए शेष लम्बित अभियोगों के निस्तारण करने के निर्देश दिए। एनसीआर व एफआईआर के आरोप पत्र, अंतिम पत्र दाखिला करें। आईटी एसएसओ पोर्टल पर प्रदर्शित लम्बित अभियोगों के निस्तारण समय पर किए जाए। थाना स्थानीय पर चरित्र सत्यापन लंबित न रहें। दर्पण डैसबोर्ड की रैकिंग के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने माल निस्तारण, सड़क दुर्घटना से सम्वन्धित पुलिस फार्म, क्राइम अगेस्ट वुमेन पोर्टल में लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण आदि की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिये गये। गोष्ठी में एएसपी सत्यपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी राजापुर राजकमल, क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली, क्षेत्राधिकारी कार्यालय यामीन अहमद, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अजेय कुमार शर्मा एवं समस्त थाना, चौकी, शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0