चित्रकूट : पुलिस ने कार लूट की घटना का किया खुलासा, छह गिरफ्तार

वाहन लूट की घटना का थाना पुलिस ने अनावरण करते हुए छह आरोपियों को दबोचा है...

Mar 5, 2024 - 23:52
Mar 5, 2024 - 23:56
 0  2
चित्रकूट : पुलिस ने कार लूट की घटना का किया खुलासा, छह गिरफ्तार

बीमारी का बहाना बनाकर बीती 28 फरवरी को लूटी थी कार

चित्रकूट। वाहन लूट की घटना का थाना पुलिस ने अनावरण करते हुए छह आरोपियों को दबोचा है। जिनके कब्जे से तमंचा, कारतूस, तीन मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है।

यह भी पढ़े : अध्यक्ष ने नगरीय समाधान दिवस में सुनीं जन समस्याएं

मंगलवार को पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में पत्रकारों से रूबरू हुए एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 28 फरवरी की रात रामलाल सोनी पुत्र रामदास सोनी निवासी बल्लभ नगर सतना रोड मैहर मप्र के साथ गढ़वा गांव जाने वाले जंगल के रास्ते में अज्ञात लुटेरों ने तमंचा लगाकर हांथ पैर बांध न्यू कार किया कैरेंस लूट ली थी। जिसके सम्बन्ध में थाना मऊ में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना को संज्ञान में लेकर उन्होंने एसओजी प्रभारी एवं प्रभारी निरीक्षक मऊ को शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे। एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी एवं सीओ जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में संयुक्त टीम ने पांच मार्च की सुबह 4.30 बजे टिकरा गांव के बाहर शिवम पटेल के डेरा से घटना में सम्मिलित छह आरोपियों में शिवम पटेल पुत्र श्रीनाथ, अजीत पटेल पुत्र देवमूरत निवासीगण टिकरा, सोनू साहू पुत्रगणेश निवासी आमीन गोविन्द नगर रींवा, आबताब अंसारी पुत्र एजाज अंसारी निवासी पीथाकियारी धनबाद झारखंड, रवि लोनिया पुत्र ब्रजेश निवासी गोविन्द नगर रींवा, सत्येन्द्र पाठक पुत्र महादेव निवासी अजरौली धाता को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी भागने में सफल रहा। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लूट की कार, तमंचा, कारतूस, तीन मोबाइल व बाइक बरामद की गयी है। पूंछताछ में बताया कि पहले पूना में एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। वहीं आपस में परिचय हुआ। पैसा कम मिलता था। इसी वजह से लूट की घटना करने का प्लान बनाया गया।

यह भी पढ़े : आठ से 12 मार्च तक होगा रामायण मेला, तैयारियां पूर्ण

फरवरी के अन्तिम सप्ताह में पूना से चलकर मानिकपुर होते हुये चित्रकूट आये थे। यहीं पर मऊ के  शिवम व अजीत पटेल से मिले थे जो पहले पूना में काम करते थे। जिनसे फोन पर वार्ता कर घटना की प्लानिंग बनी थी। मैहर जाकर एक गाड़ी बुक कर उससे अपने एक साथी को बीमार बताकर अस्पताल ले चलने के बहाने कुछ दूर ले जाने के बाद यह बताकर की बरगढ़ में एक अच्छा वैद्य रहता है। वहां चलने की बात कहकर कार मालिक को रात 10 बजे बरगढ़ चैराहे पर ले आये। वहीं पर साथी सत्येन्द्र को फोन कर टिकरा गांव के शिवम व अजीत पटेल को बुलाया जो बाइक से आये और उन्ही के बताने के अनुसार परानु बाबा के पास जंगल में ले जाकर रात्रि में किया कार मालिक को तमंचा लगाकर मारपीट कर गाड़ी से उतार लिया। जंगल में कुछ दूर ले जाकर हांथ पैर बांधकर पेड़ में बांध दिया। गाड़ी तथा मोबाइल लूट लिया था। ट्यूब बेल पर कार को छिपाये हुये थे। इस घटना में सात लोग शामिल थे।

यह भी पढ़े : भागवताचार्य ने रुकमिणी विवाह, ऊधव ब्रजगमन, महारास लीला की सुनाई कथा

गिरफ्तार करने वाली टीम में  एसओजी प्रभारी एमपी त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक मऊ अजीत कुमार पाण्डेय, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुशवाहा, एसआई विनय विक्रम सिंह, मुख्य आरक्षी नितेश समाधिया, आरक्षी प्रवीण पाण्डेय, रोहित सिंह, महिला आरक्षी सानू द्विवेदी, आरक्षी आशीष, पवन राजपूत, रोशन सिंह, ज्ञानेश मिश्रा रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0