रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश
जीआरपी ने रेलवे ट्रैक से एक युवक की लाश बरामद की है, जिसका एक पैर कटा हुआ है और सिर पर गंभीर चोटें हैं...
जीआरपी ने रेलवे ट्रैक से एक युवक की लाश बरामद की है, जिसका एक पैर कटा हुआ है और सिर पर गंभीर चोटें हैं। घटना मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ में पानी की टंकी के पास सोमवार को हुई।
यह भी पढ़ें - नवरात्रि महोत्सव पर भी लग सकता है कोरोना का ग्रहण
इस बारे में मृतक के भाई दिनेश ने बताया कि मेरा भाई राजेश (30) पुत्र चंद्रिका प्रसाद निवासी ग्राम दिखितवारा कैलाश नगर कल दोपहर ननिहाल से खाना खाकर लौटा था लेकिन वह घर वापस नहीं गया। आज जीआरपी द्वारा दी गई सूचना पर हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे जहां हमें बताया गया कि एक्सीडेंट के कारण राजेश की मौत हुई है।
इसी तरह मृतक के पिता चंद्रिका प्रसाद ने भी कहा कि हमें नहीं पता है कि घटना कैसे हुई। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के बाद जब हम यहां पहुंचे तब हमे बेटे के ट्रेन से कटने की जानकारी पुलिस द्वारा दी गई ।
यह भी पढ़ें - पश्चिम रेलवे : 12 सितम्बर से चार अतिरिक्त विशेष सेवाओं का होगा परिचालन, 10 से शुरू होगी बुकिंग
इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के सिर पर चोट है और एक पैर कटा हुआ है। प्रथम दृष्टया एक्सीडेंट का केस है, बाकी पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें - 3 बीघा जमीन.. वो भी गिरवी.. अब कैसे पालें अपने जवान दिव्यांग बच्चों को ?