बाँदा में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़; भारी विस्फोटक बरामद, दो गिरफ्तार
आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देश पर बांदा पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है...

बांदा। आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देश पर बांदा पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरेह गांव में चल रही एक अवैध पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर देहात कोतवाली पुलिस टीम द्वारा की गई। छापेमारी के दौरान मौके से बड़े पैमाने पर तैयार और अर्ध-तैयार पटाखे तथा उन्हें बनाने में इस्तेमाल होने वाली अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त की गई।
इस मामले में पुलिस ने मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्योहारों के मद्देनज़र जिले में सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक थी। अवैध रूप से पटाखे बनाने और बेचने का यह कारोबार न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह गुरेह गांव के निवासियों के लिए एक गंभीर सुरक्षा जोखिम भी पैदा कर रहा था।
What's Your Reaction?






