नोएडा में पत्नी की हत्या कर भागा, हत्यारा गिरफ्तार
नोएडा में दो वर्ष पहले अपनी पत्नी की गैस सिलेंडर मार कर हत्या करने वाला अभियुक्त हत्या के बाद अपने एक बच्चे को लेकर फरार हो गया था। जिसे आज गिरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त राजा बाबू पुत्र ललुआ प्रजापति अपनी पत्नी श्रीमती उमा पुत्री चइयां के साथ सेक्टर 39 जनपद नोएडा में देवेंद्र भाटी के मकान में किराए पर रहकर मजदूरी करता था तथा आए दिन अपनी पत्नी को शराब पीकर मारता पीटता था। अभियुक्त के तीन बच्चे नीलेश (11) विमलेश (7) तथा शिवानी (5 )भी साथ में रहते थे।अभियुक्त राजा बाबू को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, यही कारण है कि वह अपनी बीवी से अक्सर झगड़ा करता था।
यह भी पढ़ें : बिकरु कांड : आठ पुलिसकर्मियों को मारने वाला गैंगस्टर विकास दुबे पुलिस मुठभेड़ में ढेर
अभियुक्त राजा बाबू ने 14 अक्टूबर 2018 को छोटे वाले गैस सिलेंडर से मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी तथा अपने पुत्र विमलेश ( 7) को लेकर वहां से भाग निकला था। इस घटना के बाद मृतका के पिता चइयां पुत्र सुखवा मूलनिवासी कुलसारी थाना फतेहगंज जनपद बांदा ने 15 अक्टूबर को थाना सेक्टर 39 जिला गौतम बुद्ध नगर नोएडा में एफ आई आर दर्ज कराई थी, लेकिन घटना के बाद राजा बाबू लगातार फरार चल रहा था तथा गौतम बुद्ध नगर पुलिस की पकड़ से दूर था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 रुपए का नगद पुरस्कार घोषित किया गया था।
अभियुक्त राजा बाबू की गिरफ्तारी के संबंध में थाना सेक्टर 39 जनपद जनपद गौतम बुद्ध नगर से तहरीर प्राप्त होने के उपरांत गिरवा पुलिस लगातार अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। आज प्रभारी निरीक्षक शशी कुमार पांडे, उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह, उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, रमाशंकर तिवारी कांस्टेबल, अमर बहादुर सचिन कुमार, जितेंद्र कुमार के साथ राजा बाबू के घर ग्राम मकरी में दबिश देकर रात्रि में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना की जानकारी संबंधित थाने को दे दी गई है।
यह भी पढ़ें : Vikas Dubey Encounter : अखिलेश का हमला, बोले कार नहीं पलटी राज खुलने से सरकार पलटने से बचाई गई