सीबीएससी बोर्ड में विद्यावती स्कूल ने जनपद में दिखाया दमखम

सीबीएससी बोर्ड में विद्यावती स्कूल ने जनपद में दिखाया दमखम
CBSE Result 2020

  • स्कूल के फैयाज खान ने जिले में किया टॉप

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के परीक्षाफल में विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं में अपनी मेधा का लोहा मनवाते हुए सफलता का परचम लहराया। स्कूल  के छात्र मोहम्मद फैयाज ने 98% अंक हासिल कर जिले में टॉप होने का गौरव प्राप्त कर विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रोशन किया।

इसी तरह तथागत ज्ञानस्थली स्कूल अतर्रा  के छात्र कुशल ने  97%  अंक हासिल कर दूसरा स्थान बनाया। वही सेंट मैरी स्कूल की छात्रा गति प्रकाश तीसरे स्थान पर रही उसने 96.6% अंक हासिल किया। विद्यावती स्कूल के जिन अन्य छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया, उनमें महक अग्निहोत्री 92%, नंदिनी मिश्रा 91%, सार्थक निगम 94%, अभिषेक कुमार साहू 90%, मायशा परवीन 94.2%, मानसी रावत 89.4%, पुष्पेंद्र कुमार सोनकर 93%, आयुषी मिश्रा 89.4% अंक हासिल करके स्कूल को गौरवान्वित किया।

सफलता हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को स्कूल के संस्थापक अरुण कुमार निगम और निदेशक पूर्णशीष रथ, प्रधानाचार्य डॉ संगीता लमगोरा ने बधाई दी है।

इसी तरह सेंट मैरी हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रा गति प्रकाश ने 96.6% अंक हासिल कर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी कालेज के  दिव्यांश सनी ने 93.4% अंक हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। वही जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा दिशा तिवारी पुत्री जितेंद्र तिवारी ने 94.9% अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया है। इसी विद्यालय के योगेश ने 94.4 और श्रेयागुप्ता ने 94.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0