क्रेशर पर काम कर रहे मजदूर की संदिग्ध मौत
ऋषभ क्रेशर पर कार्य कर रहे मजदूर की रविवार देर रात पट्टे में फंसने से मौत हो गई...
झांसी। बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम खैलार में स्थित ऋषभ क्रेशर पर कार्य कर रहे मजदूर की रविवार देर रात पट्टे में फंसने से मौत हो गई। घटना की सूचना सोमवार सुबह पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : मप्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज केन-बेतवा जल कलश यात्रा का करेंगे शुभारंभ
जानकारी के मुताबिक बबीना थाना क्षेत्र के सिमरावारी आरा मशीन निवासी 28 वर्षीय नरेश खैलार स्थित ऋषभ क्रेशर पर करीब 10 वर्षों से मजदूरी करता था। देर रात वह क्रेशर पर कार्य कर रहा था। बबीना थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नरेश देर रात क्रेशर पर कार्य कर रहा था। आशंका जताई जा रही कि कार्य करने के दौरान नरेश के कपड़े क्रेशर के पट्टे में फंस गया और उसकी चपेट में आकर मौत हो गई। देर रात ही उसे क्रेशर पर कार्य करने वाले मजदूर साथी मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस घटना की सूचना आज तड़के पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : अवैध रूप से संचालित हुक्का बारों पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी
वहीं ग्रामीण व मृतक नरेश के परिजन लाश गायब करने का आरोप लगाते नजर आए। पूछताछ में बताया जा रहा है कि मृतक नरेश अपने छोटे भाई राजेश व बीमार बूढ़ी मां मिथला का एकमात्र सहारा था।
हिन्दुस्थान समाचार