छात्र, छात्राओं को नशें से दूर रहने की दिलाई शपथ

आबकारी आयुक्त के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत...

Jul 23, 2024 - 00:51
Jul 23, 2024 - 00:53
 0  2
छात्र, छात्राओं को नशें से दूर रहने की दिलाई शपथ

15 लीटर कच्ची शराब पकड़ी, नष्ट किया लहन

चित्रकूट। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत सोमवार को डीएम-एसपी के निर्देश पर आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने मऊ थाना अंतर्गत ग्राम बियावल में आकस्मिक दबिश देते हुए 15 लीटर कच्ची शराब व 150 किग्रा लहन बरामद किया है। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। इसके बाद राजकीय इंटर कालेज बरगढ़ में छात्र, छात्राओं को नशें से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात फुटकर आबकारी दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया। दबिश टीम में कृष्ण कुमार मिश्र आबकारी निरीक्षक, मोहम्मद अकरम, सुमित्रा देवी, सागर आबकारी सिपाही गण, विनय विक्रम सिंह पुलिस उप निरीक्षक थाना मऊ आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0