डेढ़ लाख के इनामी डकैत गौरी यादव गिरोह से पुलिस की हुई मुठभेड़, मौत
एक घंटे से लागातार जारी मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी डकैत भालचंद्र को लगी गोली। घायल हालात में डकैत को मानिकपुर सामुदायिक..
डेढ़ लाख के इनामी डकैत गौरी यादव गिरोह से पुलिस की हुई मुठभेड़।एक घंटे से लागातार जारी मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी डकैत भालचंद्र को लगी गोली।
घायल हालात में डकैत को मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती।इनामी डकैत के पास से 315 बोर की राइफल व कारतूस बरामद।डेढ़ लाख के इनामी डकैत गौरी यादव का था सक्रिय सदस्य भालचंद।
यह भी पढ़ें - हुई शराब बहुत महंगी ...1 April से जानें क्या होगी नई दरें
पूर्व में वन विभाग के काम मे इनामी डकैत ने मांगी थी रंगदारी। बहिलपुरवा थाना क्षेत्र में माड़ो बंधा के जंगल मे डकैतों और पुलिस के बीच मुठभेड़ ।
डेढ़ लाख के इनामी डकैत गौरी यादव से पुलिस की मुठभेड़ का मामला।मुठभेड़ में घायल डकैत भालचंद्र यादव की इलाज के दौरान हुई मौत।इनामी डकैत भाल चंद्र पर 25 हजार का था इनाम।
मध्यप्रदेश के मझगंवा थाना क्षेत्र के पडवनिया गांव का रहने वाला है इनामी डकैत ।मृतक,पुलिस और इनामी डकैत से एक घण्टे तक चली थी मुठभेड़।मुठभेड़ में इनामी डकैत गौरी यादव सहित अन्य सदस्य भागने में हुए थे कामयाब।
यह भी पढ़ें - यूपी में अब सख्ती से लागू होगी कोविड-19 की ये नयी गाइडलाइन