पीपल मैन डॉ. रघुराज प्रताप सिंह को "श्री सुन्दरलाल बहुगुणा स्मृति सम्मान"
अंतर्राष्ट्रीय विश्व जल दिवस के अवसर पर बालाजी स्कूल, बल्लभगढ़, हरियाणा में ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा....

बल्लभगढ़। अंतर्राष्ट्रीय विश्व जल दिवस के अवसर पर बालाजी स्कूल, बल्लभगढ़, हरियाणा में ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित "जल मंथन एवं सम्मान समारोह" में पीपल मैन डॉ. रघुराज प्रताप सिंह को "श्री सुन्दरलाल बहुगुणा स्मृति सम्मान" से सम्मानित किया गया।
डॉ. रघुराज प्रताप सिंह, रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन, हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) के संस्थापक हैं और उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस गरिमामय समारोह में पद्मश्री उमा शंकर पाण्डेय (बांदा), हाउसिंग कमिश्नर बरेली मांगेराम चौहान, वरिष्ठ पर्यावरणविद ज्ञानेंद्र रावत एवं बालाजी कॉलेज के प्रबंधक जगदीश चौधरी ने यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया।
इस अवसर पर डॉ. सिंह ने जल संरक्षण, वृक्षारोपण और सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, "जल और पर्यावरण का संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। यदि हमें भविष्य की पीढ़ियों को एक सुरक्षित पर्यावरण देना है, तो हमें जल बचाने और प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनने की आवश्यकता है।"
समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों, पर्यावरण प्रेमियों, शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण, हरित ऊर्जा के उपयोग और सामूहिक रूप से पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों पर गहन चर्चा हुई।
What's Your Reaction?






