कोरोना के नए मामले थोड़े और घटे, 24 घंटे में दो लाख 09 हजार मरीज

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी और कमी आई है। सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के दो लाख, 09 हजार 918 नए मरीज मिले..

Jan 31, 2022 - 01:37
Jan 31, 2022 - 01:37
 0  1
कोरोना के नए मामले थोड़े और घटे, 24 घंटे में दो लाख 09 हजार मरीज
फाइल फोटो

नई दिल्ली,

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी और कमी आई है। सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के दो लाख, 09 हजार 918 नए मरीज मिले। इस बीच कोरोना को मात देने वालों की संख्या दो लाख, 62 हजार, 628 रही। हालांकि, इस अवधि में 959 संक्रमितों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें - कोरोना के नए मामले थोड़े घटे, 24 घंटे में दो लाख 35 हजार मरीज

सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या तीन करोड़, 89 लाख, 76 हजार, 122 है। इस दौरान रिकवरी रेट में मामूली सुधार के साथ यह बढ़कर 94.37 प्रतिशत हो गया है।

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 18 लाख, 31 हजार 268 तक पहुंच गयी है। दैनिक संक्रमण दर 15.77 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 13 लाख, 31 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 72 करोड़, 89 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें - कोरोना का एक और वायरस आया, वैज्ञानिकों ने नियोकोव नाम दिया

यह भी पढ़ें - यूपी के इन रेलवे स्टेशनों में हाई अलर्ट, रेल पटरियों की निगरानी के लिए सुरक्षा बढ़ाई

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1