लापता भाई का नहीं लगा सुराग, बहन की शादी हुई कैंसिल
गिरवा थाना अंतर्गत दुर्गापुर सोहाव गांव में 29 नवंबर को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां प्रमोद मिश्रा

बांदा। गिरवा थाना अंतर्गत दुर्गापुर सोहाव गांव में 29 नवंबर को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां प्रमोद मिश्रा नामक युवक के लापता होने के कारण उसकी छोटी बहन की शादी रद्द करनी पड़ी।
प्रमोद मिश्रा, जो अपने परिवार का सबसे बड़ा बेटा है और पिता के न रहने पर परिवार की पूरी जिम्मेदारी निभा रहा था, अपनी बहन रोशनी की शादी की तैयारियों में व्यस्त था। 25 नवंबर को वह परदेश से लौटकर शादी के कार्ड बांटने और अन्य व्यवस्थाओं में लगा हुआ था।
29 नवंबर की शाम पांच बजे अचानक गांव से ही उसका अपहरण हो गया। अपहरणकर्ताओं ने उसका मोबाइल भी छीनकर बंद कर दिया। परिवार वालों को लगा कि वह जल्द लौट आएगा, लेकिन दो दिन तक कोई जानकारी न मिलने पर वे गिरवा थाने पहुंचे।
पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत की, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। मजबूर होकर उन्होंने स्थानीय मीडिया और सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष उमेश तिवारी से मदद मांगी। उमेश तिवारी ने अपने साथियों के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात की और गिरवा थाने पहुंचकर मामले की गंभीरता को समझाने का प्रयास किया।
तीन दिसंबर को काफी दबाव के बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन परिवार को उसकी कॉपी तक उपलब्ध नहीं कराई। अब तक प्रमोद मिश्रा का कोई सुराग नहीं लगा है।
इस घटना के चलते 9 दिसंबर को होने वाली रोशनी की शादी रद्द करनी पड़ी। परिवार में गम का माहौल है। जहां शादी की तैयारियों से घर गुलजार था, अब वहां मातम पसरा हुआ है।
What's Your Reaction?






