कानपुर सागर राजमार्ग में ट्रक की टक्कर में तीन युवकाें की मौत

कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में रविवार की देर रात ट्रक की टक्कर से सड़क किनारे खड़े बाइक सवार एक...

May 5, 2025 - 15:34
May 5, 2025 - 15:37
 0  132
कानपुर सागर राजमार्ग में ट्रक की टक्कर में तीन युवकाें की मौत

महोबा। कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में रविवार की देर रात ट्रक की टक्कर से सड़क किनारे खड़े बाइक सवार एक किशोर समेत तीन लाेगाें की मौत हो गई है। मृतक शादी में खाना बनाकर वापस लौट रहे थे।

कबरई कस्बा के मुहाल राजीव नगर निवासी प्रमोद (25) पुत्र कल्लू कुशवाहा अपने साथी जीतू (18) पुत्र उदयभान कुशवाहा और गांधीनगर निवासी भरत (17) पुत्र हरचरन के साथ बरबई गांव में शादी समाराेह में खाना बनाकर वापस लौट रहे थे। तीनों छानी मोड़ के पास बाइक राेक कर कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे खड़े होकर अपने अन्य साथियों का इंतजार कर रहे थे तभी एक ट्रक आया और तीनों टक्कर मारता हुआ निकल गया। इस हादसे में तीनाें की दर्दनाक मौत हो गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने सोमवार को बताया कि ट्रक ने बाइक सवाराें काे टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकाें की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। दुर्घटना कर माैके से भागे ट्रक को ट्रेस कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0