लोस चुनाव : बुन्देलखण्डी मतदाता फर्स्ट डिवीज़न पास
पांचवे चरण के चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मतदान समाप्ति तक उप्र की जिन 14...
पांचवे चरण के चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मतदान समाप्ति तक उप्र की जिन 14 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे थे। उनमें बाँदा-चित्रकूट लोकसभा में लगभग 59.17 प्रतिशत मतदान हुआ। वही विधानसभा अनुसार मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा :
चित्रकूट : 60.55
नरैनी : 60.51
बबेरू : 59.23
बाँदा : 60.05
मानिकपुर : 55.50
मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में बाँदा में कुल 60.79 प्रतिशत मतदान हुआ था।
बुन्देलखण्ड लोकसभा चुनाव 2024 :
जालौन : 55.99
झाँसी : 63.57
बाँदा : 59.46
हमीरपुर : 60.36
पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश 14 लोकसभा सीटों पर लगभग 58 प्रतिशत मतदान हुआ।
*यह अनुमानित रुझान है सोर्स : निर्वाचन आयोग।