लोस चुनाव : उप्र की 14 सीटों पर एक बजे तक 39.55 प्रतिशत हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज उप्र की 14 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है...

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज उप्र की 14 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इन सीटों पर दोपहर एक बजे तक कुल 39.55 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान बाराबंकी में 44.77 प्रतिशत हुआ है। राजधानी लखनऊ में सबसे कम 33.50 प्रतिशत मत पड़े हैं।
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक एक बजे तक उप्र के जिन 14 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं उनमें मोहनलालगंज (सुरक्षित) 41.43 प्रतिशत, लखनऊ 33.50 प्रतिशत, रायबरेली 39.63 प्रतिशत, अमेठी 38.21 प्रतिशत, जालौन (सुरक्षित) 39.50 प्रतिशत, झांसी 43.61 प्रतिशत, हमीरपुर 40.71 प्रतिशत, बांदा 40.20 प्रतिशत, फतेहपुर 39.85 प्रतिशत, कौशाम्बी (सुरक्षित) 36.25 प्रतिशत, बाराबंकी (सुरक्षित) 44.77 प्रतिशत, फैजाबाद 40.77 प्रतिशत, कैसरगंज 38.50 प्रतिशत और गोण्डा में 36.67 प्रतिशत में मतदान हुआ है।
तेज धूप और हीटवेव के बावजूद मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लगी हुई हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह बजे तक सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यूपी की इन 14 लाेकसभा सीटों में लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, फतेहपुर से निरंजन ज्योति सहित 144 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






