लोस चुनाव : उप्र की आठ सीटों पर नौ बजे तक 11.67 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है...

Apr 26, 2024 - 01:03
Apr 26, 2024 - 01:11
 0  1
लोस चुनाव : उप्र की आठ सीटों पर नौ बजे तक 11.67 प्रतिशत मतदान

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। द्वितीय चरण में उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (अ0जा0), अलीगढ़ तथा मथुरा शामिल हैं। इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है। पहले दो घंटे के मतदान यानी नौ बजे तक आठ सीटों पर 11.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा मतदान अमरोहा सीट पर 14.32 प्रतिशत मतदान हुआ है।

यह भी पढ़े : गेहूं की फसल कटाई-मड़ाई करते समय अनुपयोगी जूट का बोरे गीला करके रखे : डॉ. खलील खान

उप्र की आठ सीटों पर आज मतदान हो रहा है। सुबह मौसम में नमी और तापमान कम होने के चलते मतदान केन्द्र के बूथों पर मतदाताओं की लाइनें दिखी। सुरक्षा के बीच लगातार शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है। इस दौरान सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान के दो घंटे बाद नौ बजे आठ सीटों पर कुल मतदान का बुलेटन चुनाव आयोग द्वारा जारी किया। चुनाव आयोग की ओर से जारी आठ लोकसभा सीटों पर पहले दो घंटे में कुल 11.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें सबसे कम मतदान कान्हा की नगरी मथुरा में 10.09 प्रतिशत हुआ है। जबकि सबसे अधिक अमरोहा सीट पर 14.32 प्रतिशत मतदान किया गया है।

यह भी पढ़े : बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर चलते-चलते, डंपर में अचानक उठने लगा धुआं

वहीं क्रमश: मेरठ 12.28 प्रतिशत, अलीगढ़ 12.20 प्रतिशत, बुलन्दशहर (अ०जा०) 11.99 प्रतिशत, गौतमबुद्धनगर 11.57 प्रतिशत, बागपत 11.00 प्रतिशत, गाजियाबाद 10.67 प्रतिशत मतदान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0