हल्की बूंदाबांदी ने बढ़ाई सर्दी, लोगों ने लिया गर्म कपड़ों का सहारा
सर्द मौसम के चलते जहां सुबह और रात की सर्दी अभी तक हुई करती थी। वहीं जनपद में भोर पहर से हुई बारिश से लोगों को..

सर्द मौसम के चलते जहां सुबह और रात की सर्दी अभी तक हुई करती थी। वहीं जनपद में भोर पहर से हुई बारिश से लोगों को सर्दी का अहसास दिला दिया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पूरे दिन आसमान पर बादल बने रहेंगे, जिसके साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें - कार्तिक पूर्णिमा पर की गई आदि गंगा गोमती की आरती, दो लाख दीप भी हुए प्रज्जवलित
बीते कुछ दिनों से मौसम में सर्दी का अहसास बना हुआ तो वहीं शनिवार सुबह से हुई एकाएक बूंदाबांदी से लोगों को गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया है। साथ ही चल रही हैं सर्द हवाओं से सर्दी का आगाज शुरू हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो उनका अनुमान था कि जल्द ही शहर वासियों को हल्की फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है। जिसके चलते मौसम में खासा ही परिवर्तन देखने को मिलेगा।
जनपद में हुई बारिश से बच्चों के डॉक्टर ने बताया कि जिस तरह से मौसम में बदलाव शुरू हो गया है, उसको देखते हुए बच्चों को गर्म कपड़ों को पहना कर रखें। साथ ही उनके खानपान में भी विशेष ध्यान रखते हुए बासी खाना खिलाने से भी बचें।
यह भी पढ़ें - देव दीपावली : गंगा के दोनों किनारों पर दिखेगा स्वर्गलोक सरीखा नजारा
यह भी पढ़ें - कानपुर व आगरा में बनेगी फ्लैटेड फैक्ट्री, लखनऊ व फर्रुखाबाद में विकसित होंगे औद्योगिक क्षेत्र
हि. स
What's Your Reaction?






