नवांगन्तुक मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने किया पदभार ग्रहण
नवांगन्तुक मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार द्वारा 56 दिन बाद बीती शाम झांसी मंडल का पदभार ग्रहण किया गया...

झांसी। नवांगन्तुक मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार द्वारा 56 दिन बाद बीती शाम झांसी मंडल का पदभार ग्रहण किया गया। वहीं निवर्तमान डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा द्वारा अनिरुद्ध को पदभार सौंपा गया। अनिरुद्ध कुमार ने पदभार ग्रहण करने के उपरान्त पूर्व मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा को उनके नये असाइनमेंट के लिए शुभकामनाये दीं।
अनिरुद्ध कुमार, भारतीय रेल सेवा के मैकेनिकल इंजीनियर (IRSME) के 1994 बैच के अधिकारी हैं। इससे पूर्व वे नई दिल्ली स्थित वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एवं रेगुलेटरी अथॉरिटी, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे। श्री कुमार ने यांत्रिक अभियंत्रण में स्नातक की उपाधि आईआरआईएमईई, जमालपुर से प्राप्त की है जोकि इंजीनियरिंग काउंसिल, लंदन से संबद्ध हैं। उन्होंने इग्नू, नई दिल्ली से ऑपरेशंस मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है।
अपने सेवा काल में उन्होंने धनबाद, रतलाम, अजमेर जोधपुर और दिल्ली मंडलों में विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया है। रेलवे बोर्ड में कार्य करते हुए उन्होंने कार्यकारी निदेशक (आधुनिकीकरण), मुख्य परियोजना प्रबंधक (आईटी) तथा आरआईटीईएस में महाप्रबंधक (रोलिंग स्टॉक डिजाइन) के पदों पर भी कार्य किया है।
उनका अनुभव रोलिंग स्टॉक डिजाइन, संचालन व अनुरक्षण के साथ-साथ वेयरहाउसिंग, एग्री-क्रेडिट और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन तक विस्तृत है। श्री कुमार देश-विदेश में विभिन्न प्रबंधन विकास कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं। दो बार उन्हें जनरल मैनेजर अवार्ड और राष्ट्रीय स्तर पर रेलवे मंत्री पुरस्कार प्रदान किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






