शहर में शनिवार से चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, कम किराए पर यात्री कर सकेंगे सफर
शहर के बढ़ते प्रदूषण और यातायात की समस्या को देखते हुए नये साल में मेट्रो संचालित होने जा रही है। लेकिन इससे पहले ही..
- सौ इलेक्ट्रिक बसों का होना है संचालन, पहले चरण में चलेंगी 25 बसें
शहर के बढ़ते प्रदूषण और यातायात की समस्या को देखते हुए नये साल में मेट्रो संचालित होने जा रही है। लेकिन इससे पहले ही शहर में शनिवार से पहले चरण के तहत 25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है। इन बसों से जहां प्रदूषण कम होगा तो वहीं यात्रियों को टेम्पो और वर्तमान में चल रहे अन्य वाहनों से रुपया भी कम लगेगा। ऐसे में अब शहरवासी कम किराए में अधिक दूरी का आसानी से लोग सफर कर सकेंगे। यह जानकारी आज मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने दी।
यह भी पढ़ें - भारत में तेजी से फैल रहा ओमिक्रान नहीं होगा घातक : प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल
औद्योगिक नगर कानपुर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिल चुका है और यहां के बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए वह सभी प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे शहरवासियों को राहत मिल सके। इसके तहत पहले शहर को मेट्रो का तोहफा दिया गया और नये साल में मेट्रो संचालित भी होने जा रही है। लेकिन इसके पहले प्रदूषण की रोकथाम के लिए एक और पहल कर दी गई। इस पहल के तहत शहर में 10 रुटों पर सौ इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होना है।
पहले चरण के तहत चलने वाली 25 इलेक्ट्रिक बसें शहर आ गई हैं और वह सड़कों पर फर्राटा भरने के लिए तैयार हैं। यह बसें शनिवार से जाजमऊ से आईआईटी, रामादेवी से आईआईटी तक बसें चलेंगी। हालांकि अलग-अलग रूट तय होने के साथ बसों की संख्या भी निर्धारित कर दी गई है। शहर में ट्रांसपोर्ट की लाइफ लाइन बनी टेम्पो से भी इलेक्ट्रिक बस का किराया कम रखा गया है। इसमें पहले तीन किमी तक पांच रुपये और अधिकतम 45 किमी का सफर करने पर पचास रुपये किराया देना होगा।
यह भी पढ़ें - उप्र में नए वाहन खरीदने वालों के लिए शुरू होगी नई व्यवस्था
यह भी पढ़ें - उप्र के पत्रकारों को अब प्राइवेट अस्पतालों में भी मिलेगी चिकित्सा सुविधा
हि.स