हमीरपुर में बेतवा नदी किनारे एक युवक का मिला क्षत विक्षत शव

सदर कोतवाली क्षेत्र के केसरिया का डेरा के पास बेतवा नदी किनारे गुरुवार को एक युवक का क्षतविक्षत शव मिला है..

Mar 18, 2021 - 10:41
Mar 18, 2021 - 10:43
 0  1
हमीरपुर में बेतवा नदी किनारे एक युवक का मिला क्षत विक्षत शव

मृतक की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

सदर कोतवाली क्षेत्र के केसरिया का डेरा के पास बेतवा नदी किनारे गुरुवार को एक युवक का क्षतविक्षत शव मिला है जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक पड़ोसी जनपद महोबा के कबरई का रहने वाला था। जो पिछले तीन दिनों से लापता था। 

सदर कोतवाली क्षेत्र के केसरिया का डेरा में बेतवा नदी किनारे आज एक युवक का क्षतविक्षत शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली तो कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये है। कुत्तों ने मृतक के सिर और धड़ नोच खाया है। शरीर का ऊपरी हिस्सा कंकाल में देख पुलिस का सिर भी चकरा गया।

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना पर जारी की नई गाइड लाइन, देखें यहाँ

पैंट की जेब में पड़े कार्ड से मृतक की शिनाख्त दिनेश कुमार साहू (24) पुत्र बुद्ध प्रकाश के रूप में हुयी। ये महोबा जिले के कबरई का रहने वाला था जो पिछले तीन चार दिनों से लापता हो गया था।

 कबरई थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज है। वहां की पुलिस और परिजन इसकी खोजबीन कर रहे थे। कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि शव कब्जे में लेकर मामले की जांच करायी जा रही है।

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। परिजनों को इस घटना की सूचना भी दे दी गयी है।

यह भी पढ़ें - उप्र पंचायत चुनाव : आरक्षण को लेकर जारी हुआ नया शासनादेश  

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1