डीएम ने जमा काउंटर, पोस्टल वैलेट कैंसिलेटशन सेंटर का किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी अभिषेक आनंद ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत चित्रकूट...

Apr 20, 2024 - 00:12
Apr 20, 2024 - 00:14
 0  1
डीएम ने जमा काउंटर, पोस्टल वैलेट कैंसिलेटशन सेंटर का किया निरीक्षण

चित्रकूट(संवाददाता)। जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी अभिषेक आनंद ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत चित्रकूट इंटर कॉलेज के दोनों पालियों में दिए जा रहे मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने जमा काउंटर, पोस्टल वैलेट कैंसिलेटशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने नोडल प्रभारी पोस्ट बैलेंट ओमप्रकाश मिश्रा को निर्देशित किया कि द्वितीय पाली में सभी ईडीसी जमा कराएं तभी सभी लोगों की ट्रेनिंग सही मानी जाएगी। उन्होंने प्रशिक्षण कक्ष में बैठकर मतदान संबंधी मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण को बारीकी से समझा एवं कहा कि तत्परता व मनोयोग से सीखें जिससे कि मतदान करने में किसी प्रकार की समस्या न आए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरव यादव, उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम अहमद, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0