वन्य जीवों की निगरानी प्रणाली का दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण
उप निदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व प्रभागीय वनाधिकारी के प्रत्यूष कटियार निर्देशन में रानीपुर टाइगर रिजर्व...

चित्रकूट। उप निदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व प्रभागीय वनाधिकारी के प्रत्यूष कटियार निर्देशन में रानीपुर टाइगर रिजर्व एवं डब्लूडब्लूएफ भारत के संयुक्त तत्वावधान में एम-स्ट्राइप्स, वन्यजीव पहचान संरक्षण एवं टंजेक्ट लाइन सम्बंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण के प्रथम दिन वन्यजीव प्रतिपालक दिलीप कुमार तिवारी ने बताया कि मयूर सभागर में डब्लूडब्लूएफ टीम द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से एम-स्ट्राइप्स, वन्यजीव पहचान संरक्षण एवं टंªाजेक्ट लाइन के विषय में जानकारी दी जायेगी तथा द्वितीय दिन मानिकपुर-2 रेंज के फील्ड एरिया में सिखाया जायेगा। डब्लूडब्लूएफ इण्डिया के वरिष्ठ परियोजना प्रबन्धक नरेश कुमार एवं परियेाजना प्रबन्धक कंघई लाल ने बताया कि एम-स्ट्राइप्स बाघों के लिए निगरानी प्रणाली है जो गहन सुरक्षा और पारिस्थितिकी स्थिति जानने के लिए बनाया गया है। इस ऐप को बाघ गणना के लिए प्रयोग तथा वन्यजीव पहचान संरक्षण के अर्न्तगत जंगली जानवरो, पौधों और उनके आवासों की पहचान, सुरक्षा और संरक्षण किया जाता है। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के विषय में भी जानकारी दी गयी। टीम के राहुल कुमार ने द्वितीय दिन ऐप के माध्यम से वन्यजीव पहचान तथा गणना एवं पर्यावास आदि से अवगत कराया। इस मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी राजीव रंजन सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव, राजेश कुमार सोनकर, सुशील कुमार श्रीवास्तव, मो. नदीम, अशोक कुमार जैन व वन दरोगा, वन रक्षक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






