महाकुंभ के आध्यात्मिक संदर्भ पर हुआ तीन दिवसीय कार्यक्रम

महाकुंभ के अवसर पर 7 से 9 फरवरी तक जगदगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण...

Feb 12, 2025 - 10:23
Feb 12, 2025 - 10:24
 0  2
महाकुंभ के आध्यात्मिक संदर्भ पर हुआ तीन दिवसीय कार्यक्रम

चित्रकूट। महाकुंभ के अवसर पर 7 से 9 फरवरी तक जगदगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन विभाग के शिविर महाकुंभ स्थल में किया गया। आयोजन के प्रथम दिवस पर महाकुंभ के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं शैक्षिक महत्व विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी, व्याख्यान माला का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन अयोध्या से आए आचार्य मिथिलेश नंदनी शरण जी महाराज ने किया। सत्र का संचालन बचपन डे केयर सेंटर प्रयागराज के जिला समन्वयक चंद्रभान द्विवेदी एवं विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग प्रयागराज अभय श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन भारतीय आध्यात्मिक परंपरा में कुंभ विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विवि के कुलपति प्रो शिशिर कुमार पांडेय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार मिश्रा ने की। कार्यक्रम के तृतीय दिवस पर वेदांत दर्शन एवं अध्यात्मिक दर्शन चिंतन के विशेष संदर्भ में कुंभ विषय पर व्याख्यान एवं संगोष्ठी हुई। शुभारंभ मॉरीशस से आए डॉ राजेंद्र डाबी ने किया। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की डॉ मीनाक्षी जोशी ने कहा कि भारतीय दार्शनिक परंपरा में कुंभ जैसे आयोजन न केवल दार्शनिक विचारों को दूसरों तक पहुंचाने का माध्यम है बल्कि इनके द्वारा सामाजिक चेतना का विकास भी होता है। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा शांत कुमार चतुर्वेदी ने किया। आभार ज्ञापन अभय श्रीवास्तव उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी एके गौतम ने जताया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0