सदगुरु नेत्र चिकित्सालय ने नेत्र कुंभ में किया नेत्र परीक्षण, बांटे चश्मे

सदगुरू नेत्र चिकित्सालय ने सक्षम संगठन के साथ महाकुंभ के दौरान आयोजित नेत्र कुंभ में ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण...

Mar 18, 2025 - 10:34
Mar 18, 2025 - 10:35
 0  1
सदगुरु नेत्र चिकित्सालय ने नेत्र कुंभ में किया नेत्र परीक्षण, बांटे चश्मे

चित्रकूट। सदगुरू नेत्र चिकित्सालय ने सक्षम संगठन के साथ महाकुंभ के दौरान आयोजित नेत्र कुंभ में ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण सहभागिता की है। गौरतलब हो कि श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में भी इस वर्ष सक्षम संगठन ने प्रयागराज में नेत्र कुंभ का आयोजन किया। इस आयोजन में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय को भी नेत्र चिकित्सा के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करने का अवसर मिला। विभिन्न नेत्र चिकित्सालयों के संयुक्त प्रयास से 2,31,313 श्रद्धालुओं का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया एवं 1,58,187 श्रद्धालुओं को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। वहीं इस नेत्र कुंभ में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय ने लगभग 28 हजार लोगो का नेत्र परिक्षण किया। इसके अलावा सदगुरू नेत्र चिकित्सालय द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में रणछोड़ दास  नगर, अखिल भारतीय निर्मोही अखाडा एवं रामायणी कुटी में लगातार नेत्र शिविर लगाकर श्रद्धालुओं का नेत्र परीक्षण हुआ। जटिल नेत्र रोगों के इलाज के लिए सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय रेफर किया गया। चिकित्सालय के प्रशासक डॉ इलेश जैन ने कहा कि इस ऐतिहासिक महाकुंभ में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय को भी नेत्र कुंभ के माध्यम से महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं का निःशुल्क नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद आपरेशन एवं चश्मा वितरित कर सेवा करने का सौभाग्य मिला है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0