शिकायत की करें रिपोर्ट होगी त्वरित कार्रवाई : प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू की अध्यक्षता व विधायक मऊ मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी, डीएम शिवशरणप्पा...

Mar 26, 2025 - 10:54
Mar 26, 2025 - 10:54
 0  3
शिकायत की करें रिपोर्ट होगी त्वरित कार्रवाई : प्रभारी मंत्री

गांव की समस्या, गांव में समाधान जन चौपाल में बोले मंत्री मनोहरलाल मन्नू

चित्रकूट। प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू की अध्यक्षता व विधायक मऊ मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, सीडीओ अमृतपाल कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, ब्लॉक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा, नगर पंचायत राजापुर अध्यक्ष संजीव मिश्रा की उपस्थिति में विकासखंड मानिकपुर के ग्राम पंचायत धान के राजाराम इंटर कॉलेज बरहट में गांव की समस्या गांव में समाधान चौपाल का आयोजन हुआ। इस मौके पर जिले के सभी अधिकारियों ने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में बताया गया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ शासन की गाइड लाइन के अनुसार पात्र लाभार्थीयो को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने वृद्धा पेंशन, उज्जवला गैस योजना, छात्रवृत्ति गरीबों को ध्यान में रखकर दिया जा रहा है। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में गुंडागर्दी, दादागिरी समाप्त हो गई है। बहन बेटियां सुरक्षित है। कोई भी शिकायत आती है तो थाना, कोतवाली, विधायक व जिलाधिकारी उपस्थित है। रिपोर्ट करें त्वरित सुनवाई होगी। कहा कि अच्छे विद्यालयों में जो पढ़ाई होती है इसी तरह जिले के सरकारी विद्यालयों में भी पढ़ाई हो रही है। कहा कि विद्यालय में भोजन एवं रहने के लिए भी व्यवस्था की गई है। कहां की सरकार द्वारा शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बेटी और बेटों को अवश्य पढ़ाएं। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि शराब न पीकर एक गाय रखें, उसकी सेवा करें। जिससे दूध, धी, दही खाएं। विधायक अविनाश चंद द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो सर्वे किया जा रहा है इसमें किसी प्रकार की अफवाहों से बचें। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जो भी शिकायत आती है उसकी शिकायत सेल का गठन कर दिया जाए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरण किया गया। सीडीओ अमृतपाल कौर ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसडीएम मानिकपुर मोहम्मद जसीम, सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी व ग्राम प्रधान पूनम देवी व सचिव आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0