राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर किया विचार विमर्श

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में निर्वाचन के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई...

Mar 19, 2025 - 10:56
Mar 19, 2025 - 10:57
 0  8
राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर किया विचार विमर्श

तीन दिन में राजनैतिक दल नियुक्त करें बीएलए : डीएम

चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में निर्वाचन के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से कहा कि आयोग द्वारा राजनैतिक दलों से विकेन्द्रीकृत जुड़ाव के इस तंत्र का सक्रिय रूप से सहयोग करने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि संविधान और वैधानिक ढांचे के अनुसार चुनाव प्रक्रिया के सभी पहलुओं को कवर करने वाले आयोग द्वारा पहचाने गये हितधारको में राजनैतिक दल भी प्रमुख हितधारक है। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दावे और आपत्तियों का गुणवत्तापरक नियमानुसार एवं समयान्तर्गत निस्तारण किया जाना है। परिवर्धन, अपमार्जन से सम्बन्धित सभी प्रकरणों का निस्तारण आयोग के दिशा निर्देशों, सुसंगत नियमों आदि के अवलोकन में किया जाना है। इस सम्बन्ध में सभी बूथ लेबिल अधिकारियों को संवेदनशील किये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में किसी का कई बार नाम होता है तथा किसी का नाम गलत होता है उसमें परिवर्तन संशोधन या जोड़ने में त्रुटि न नहीं होनी चाहिए। मतदाता सूची से सम्बन्धित प्राप्त कराये गये अभिलेखों का स्वयं और नियुक्त किये गये बूथ लेबिल एजेन्टों के माध्यम से निरीक्षण करा लिया जाये। ताकि मतदाता सूची में काई त्रुटि न रहने पाये।

जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से कहा कि यदि अभी तक बूथ लेबिल एजेन्टों की नियुक्ति नही की गयी है तो तीन दिवस के अन्दर बीएलए की नियुक्ति कर हार्ड एवं शाफ्ट कापी में सूची जिला निर्वाचन कार्यालय और सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामवलियों के वर्तमान में गतिमान निरीक्षण पुनरीक्षण से सम्बन्धित कोई बिन्दु, सुझाव जिला स्तर या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सुपरवाइजर, बीएलओ एवं बीएलए आदि के माध्यम से उपलब्ध करा सकते है।

बैठक में समाजवादी पार्टी से अमर पटेल, बसपा विधानसभा अध्यक्ष सोनपाल वर्मा, अपना दल जिलाध्यक्ष रामसिया पटेल, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोषी लाल शुक्ला, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल, भाजपा उपाध्यक्ष आनंद पटेल सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0