ग्रामोदय विवि ने स्वदेशी शोध संस्थान के साथ किया एमओयू
महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय और स्वदेशी शोध संस्थान दिल्ली ने मिलकर एक एमओयू पर साइन ...

चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय और स्वदेशी शोध संस्थान दिल्ली ने मिलकर एक एमओयू पर साइन किया है। इस अनुबंध के बाद अब दोनों संस्थाएं मिलकर समाज हित में अकादमिक, शोध, प्रशिक्षण एवं प्रसार के क्षेत्र में अपने संसाधनों को साझा करते हुए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विविध कार्यकम और गतिविधियों को संचालित कर सकेगी। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने आशा व्यक्त की है कि दोनों ही संस्थान मिलजुल कर एक दूसरे के प्रगति में सार्थक भूमिका निर्माण करेंगे। स्वदेशी शोध संस्थान के प्रमुख डॉ कृष्ण गोपाल ने स्वदेशी विषय वस्तुओं को धरातल तक उतारने में ग्रामोदय विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की है।
What's Your Reaction?






