वन विभाग की टीम ने चलाया सफाई अभियान
रानीपुर टाइगर रिजर्व उपनिदेशक प्रत्यूष कटियार के निर्देशन में बुधवार को जिला गंगा समिति एवं रानीपुर...

चित्रकूट। रानीपुर टाइगर रिजर्व उपनिदेशक प्रत्यूष कटियार के निर्देशन में बुधवार को जिला गंगा समिति एवं रानीपुर टाइगर रिजर्व द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत बाल्मिकि आश्रम लालापुर व ग्राम पंचायत बगरेही ब्लाक मानिकपुर में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी गई।
श्रमदान के दौरान स्थानीय दुकानदारों से अपील की गई कि सिंगल यूज प्लास्टिक में सामग्री न दें। साथ ही थार्मोकोल से बने थाली, दोना-गिलास आदि का विक्रय न करें। इससे गंदगी होने के साथ वातावरण भी दूषित होता है। कहा कि इनके स्थान पर कागज की थाली, गिलास, लिफाफे आदि का प्रयोग करें। इस मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी राजीव रंजन सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव, जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) गोपाल कृष्ण गुप्ता, राम औतार, वनदरोगा फूलचन्द्र, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, शिवनरेश आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






