जिले के 11 केन्द्रो में सकुशल संपन्न हुई परीक्षा
11 केंद्रों में समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा रविवार को हुई। परीक्षा में 5136 अभ्यार्थियों में मात्र...

5136 में 2600 ने दी आरओ, एआरओ परीक्षा
चित्रकूट। 11 केंद्रों में समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा रविवार को हुई। परीक्षा में 5136 अभ्यार्थियों में मात्र 2600 ने ही परीक्षा दी। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई। इससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली।
सहायक परीक्षा अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने बताया कि लोकसेवा आयोग समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षा केंद्रों में अशोक पब्लिक स्कूल खोह, चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी, गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय चित्रकूट, कृषक इंटर कॉलेज भौंरी, पालेश्वर नाथ इंटर कॉलेज पहाड़ी, सेठ राधाकृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज, गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी, त्यागी इंटर कॉलेज ऐंचवारा, संत थामस सीनियर सेकेंण्डरी स्कूल, सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल अशोह में परीक्षा हुई। कुल अभ्यार्थियों में 5136 में 2600 ने ही परीक्षा दी। 2536 अनुपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






