उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डॉ. जैन को मिला डी. लिट् सम्मान
गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय जामनगर के 29वें दीक्षांत समारोह में श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के प्रतिष्ठित ट्रस्टी...

चित्रकूट। गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय जामनगर के 29वें दीक्षांत समारोह में श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के प्रतिष्ठित ट्रस्टी एवं वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. बीके जैन को नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में पाँच दशकों से किए गए अभूतपूर्व सेवाकार्यों और योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया।
यह विशिष्ट सम्मान गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्रदान किया। डॉ. जैन द्वारा नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में अत्याधुनिक सेवाएं पहुँचाने, शोध व नवाचार को बढ़ावा देने एवं लाखों लोगों की दृष्टि लौटाने के लिए किए गए कार्यों की सराहना इस उपाधि के माध्यम से की गई। इस अवसर पर गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय एवं सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के बीच नेत्र चिकित्सा में संयुक्त अनुसंधान एवं विकास के लिए महत्वपूर्ण अनुबंध पत्र पर भी हस्ताक्षर किए गए। विश्वविद्यालय के कुलपति वैद्य नरेश कुमार जैन एवं कुलसचिव डॉ. अशोक चावड़ा ने यह अनुबंध पत्र अनुमोदित कर डॉ. जैन को सौंपा। इस सहयोग से नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में शोध, प्रशिक्षण एवं सेवाओं को नई दिशा मिलने की आशा है।
What's Your Reaction?






