अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में किया जागरुक
मुख्यालय स्थित रघुनंदन वाटिका हाल में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस व होली मिलन समारोह मनाया गया...

चित्रकूट। मुख्यालय स्थित रघुनंदन वाटिका हाल में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस व होली मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर डॉ कविता, इंटेलिजेंट ऑफिस से रचना यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सरस्वती सोनी, अजीम प्रेम, फाउंडेशन से सत्य प्रकाश और 110 हेल्थ वर्कर उपस्थित हुए। जिसमें डॉ कविता द्वारा अपने जीवन के कुछ प्रोत्साहित करने वाली कहानी बताई गई। रचना यादव ने नौकरी की शुरुआती दिनों की चुनौतियां बताया। सामाजिक कार्यकर्ता सरस्वती सोनी ने अपनी लड़ाई जो 19 वर्ष की उम्र से लड़ती आई बंधुआ मजदूरी के खिलाफ एवं सत्य प्रकाश ने महिलाओं को आधुनिक युग में हो रहे घटनाओं और आत्म सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। सभी हेल्थ वर्कर ने अपनी जीवन की कहानी बताई। इस दौरान सभी को अंगवस्त्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। सुरभि ने संचालन किया। कार्यक्रम का समापन होली समारोह मना कर किया गया। इस मौके पर परियोजना समन्वयक अतुल कुमार गुप्ता, स्पा अर्चना मिश्रा, शशिबाला सिंह, रीता कुशवाहा, फार्मासिस्ट जितेंद्र यादव एवं एलटी हरिभान कुशवाहा मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






