सीएम डैशबोर्ड में इस माह प्रगति न होने पर की जाएगी कार्यवाही : डीएम
डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से राजस्व कार्यो की...

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
डीएम ने कहा कि माह फरवरी की जनपद की रैंकिंग बहुत कम प्राप्त हुई है। जिसमें अवस्थापना, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक, धान खरीद, औषधि प्रशासन, खनिज आदि राजस्व कार्य में धारा 80, धारा 24, धारा 89, आय प्रमाण पत्र, वरासत, वसूली प्रमाण पत्र सरकारी कर राजस्व समेकित की रैंकिंग बहुत कम प्राप्त हुई है। जिसके कारण जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन बिंदुओं पर सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग प्रभावित हुई है उन बिंदुओं पर इस माह में प्रगति कराए नहीं तो सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। जिन विभागों की रैंकिंग अच्छी है वह बनाए रखेंगे। डीएम ने कर-करेत्तर में वाणिज्य कर, परिवहन, खनिज, आबकारी, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, नगर विकास, मंडी, बांट माप, विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, बैंक आरसी वसूली, राजस्व कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए सभी अधिकारी लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्युत, खनन व बैंकों द्वारा जो आरसी जारी किया गया है उसे नायब तहसीलदार व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अभियान चलाकर वसूली कराए। सहायक आयुक्त खाद्य प्रियंका सिंह को निर्देशित किया कि लगातार दुकानों पर छापामारी करें। किसी प्रकार के खाद्य में मिलावट नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आबकारी अधिकारी को भी निर्देशित किया कि अभियान चलाकर अवैध शराब की भट्ठियों को पकड़े किसी प्रकार की जहरीली शराब न बिकने पाए। उन्होंने यह भी कहा कि छापामारी के पूर्व संबंधित उप जिला अधिकारियों से भी वार्ता करें। बैठक में एडीएम उमेश चंद्र निगम, सदर एसडीएम पूजा साहू, एसडीएम मऊ सौरभ यादव, एसडीएम राजापुर हर्षिता देवड़ा, उपयुक्त राज्य कर विक्रम अजीत, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह, डिप्टी आरएमओ अविनाश झा, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, जिला दिव्यांगजन शक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






