आबकारी के 108 माल मुकदमे निस्तारित
न्यायालय जेएम मऊ के आदेश के अनुपालन में सोमवार को आबकारी अधिनियम के अभियोगो से सम्बन्धित मालो ...

चित्रकूट। न्यायालय जेएम मऊ के आदेश के अनुपालन में सोमवार को आबकारी अधिनियम के अभियोगो से सम्बन्धित मालो को क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद, सहायक अभियोजन अधिकारी सिद्धार्थ सिंह, मणिकांत कार्यालय लिपिक न्यायिक मजिस्ट्रेट मऊ, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेंद्र बहादुर सिंह, आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक मऊ विनोद कुमार राय, हेडमोहर्रिर नियाज राईन, अर्जुन सिंह की उपस्थिति में थाना मऊ परिसर में गढ्ढा खोदवाकर 108 मुकदमा आबकारी अधिनियम के पंचनामा माल समिति के समक्ष विनिष्टीकरण कराया गया।
What's Your Reaction?






