ढाई लाख की धोखाधड़ी मामले में बैंक कर्मचारी सहित दो पर मामला दर्ज

क्रेडिट कार्ड के नाम पर किसान के ढाई लाख रुपये से अधिक कई बार में निकासी के मामले से बैंक....

ढाई लाख की धोखाधड़ी मामले में बैंक कर्मचारी सहित दो पर मामला दर्ज

हमीरपुर, 

क्रेडिट कार्ड के नाम पर किसान के ढाई लाख रुपये से अधिक कई बार में निकासी के मामले से बैंक कर्मचारियों में हडकंप मच गया है। बुधवार को पीड़ित की तहरीर पर बैंक कर्मचारी सहित दो लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें -दो सहेलियों में आपस में प्यार हो गया,दोनों घर से भाग गईं



मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रीवन निवासी बाबूलाल पुत्र बौरा ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह सीधा सादा किसान है और क्रेडिट कार्ड या पेटीएम और फोन पे आदि चलाना नहीं जानता है। लेकिन फिर भी उसके खाते से कई बार में 2,67,320 पेटीएम तथा अन्य माध्यमों से निकाल लिए गए हैं।

पीड़ित ने एसबीआई कर्मचारी संजय और एक अन्य अज्ञात बैंक कर्मचारी पर धन निकासी का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध धारा 420, 409, 66डी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -बांदाःदो माह तक मीट मांस की दुकानें न खोलने की, विहिप ने इस वजह से दी चेतावनी

हिस

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0