सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : खराब सिबिल स्कोर पर भी मिलेगा एजुकेशन लोन

सिबिल स्कोर के महत्व से हम सभी परिचित हैं। खराब सिबिल स्कोर होने पर अब तक बैंक लोन देने से इनकार कर...

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : खराब सिबिल स्कोर पर भी मिलेगा एजुकेशन लोन

नई दिल्ली। सिबिल स्कोर के महत्व से हम सभी परिचित हैं। खराब सिबिल स्कोर होने पर अब तक बैंक लोन देने से इनकार कर देते थे, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के एक महत्वपूर्ण फैसले के बाद यह स्थिति बदल सकती है। इस फैसले के तहत खराब क्रेडिट स्कोर के बावजूद छात्रों को एजुकेशन लोन मिल सकेगा।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्या है?

सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि छात्रों को एजुकेशन लोन देने से सिर्फ उनके सिबिल स्कोर के आधार पर मना नहीं किया जा सकता। अदालत का मानना है कि शिक्षा ऋण का उद्देश्य छात्रों की पढ़ाई में सहायता करना है, न कि उन्हें वित्तीय रूप से कमजोर बनाना। इस फैसले से हजारों छात्रों को राहत मिलेगी, जो खराब क्रेडिट स्कोर की वजह से लोन लेने में असमर्थ थे।

क्या यह फैसला सिर्फ एजुकेशन लोन पर लागू होगा?

फिलहाल यह फैसला एजुकेशन लोन तक ही सीमित है, लेकिन भविष्य में इसका प्रभाव अन्य लोन जैसे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन पर भी देखने को मिल सकता है। यदि बैंक इस फैसले का पालन करने में आनाकानी करते हैं, तो सुप्रीम कोर्ट अन्य प्रकार के लोन पर भी इसी तरह का निर्णय ले सकता है।

इस फैसले से उन छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा जो उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद चाहते हैं, लेकिन उनके परिवार की वित्तीय स्थिति या पुरानी क्रेडिट हिस्ट्री उनके रास्ते में बाधा बनती थी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0