बांदा : जबरन लिंग परिवर्तन कराने के मामले में तीन किन्नरों के खिलाफ मुकदमा

जिले के अतर्रा में युवकों को जबरन अगवा कर किन्नर बनाने का मामला गरमा गया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने पहुंचे पीड़ित...

Jan 8, 2025 - 23:31
Jan 9, 2025 - 10:17
 0  1
बांदा : जबरन लिंग परिवर्तन कराने के मामले में तीन किन्नरों के खिलाफ मुकदमा

बांदा जिले के अतर्रा में युवकों को जबरन अगवा कर किन्नर बनाने का मामला गरमा गया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने पहुंचे पीड़ित युवक और उसके परिवार पर आरोपी किन्नर गुट ने हमला बोल दिया। कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा हुआ, जहां आरोपियों ने शिकायतकर्ता पक्ष को घेरकर चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। बेशर्मी भरा प्रदर्शन और ताली बजाकर हंगामा करने से पुलिस सकते में आ गई।

जदयू महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल की अगुवाई में एक पीड़ित परिवार दोपहर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। करीब साढ़े तीन बजे जिस किन्नर गुट पर आरोप लगे हैं, वह भी वहां पहुंच गया। कार्यालय परिसर में उन्होंने शिकायतकर्ता पक्ष के साथ मारपीट की। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस और महिला सिपाहियों ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया।

शालिनी सिंह पटेल ने अशोक लाट के पास धरना देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि अतर्रा क्षेत्र में नौ युवकों को अगवा कर जबरन किन्नर बनाया गया। एक फर्जी क्लीनिक में डॉक्टर द्वारा लिंग परिवर्तन के ऑपरेशन किए गए। पीड़ितों को नशीली दवाएं और हार्मोन चेंज की ओवरडोज देकर यातनाएं दी गईं। इन युवकों से वसूली कराई जाती है, और न मानने पर गंभीर चोट पहुंचाई जाती है। घटना से जुड़े एक वीडियो का भी जिक्र किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर अतर्रा के धीरो उर्फ कैटरीना और चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही बांदा के बन्नो और मधु नामक किन्नरों पर भी जबरन लिंग परिवर्तन कराने का आरोप है। पुलिस कार्यालय में मारपीट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी किन्नरों की पहचान कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0