फांसी लगाने की सूचना देकर युवक ने खेत में की आत्महत्या

चचेरे भाई को फांसी लगाने की सूचना देने के बाद युवक ने खेत में नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी...

Apr 28, 2025 - 09:42
Apr 28, 2025 - 09:43
 0  134
फांसी लगाने की सूचना देकर युवक ने खेत में की आत्महत्या
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

बांदा। चचेरे भाई को फांसी लगाने की सूचना देने के बाद युवक ने खेत में नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मटौंध थाना क्षेत्र के चांदन थोक गांव निवासी सोना (32 वर्ष) पुत्र चेनू प्रजापति अपने बड़े भाई कामता और छोटे भाई परमा के साथ दिल्ली में मजदूरी करता था। भांजे सुनील की 30 अप्रैल को शादी होने वाली थी, जिसमें शामिल होने के लिए तीनों भाई छह दिन पहले गांव लौटे थे। सोना ने बड़े भाई कामता के साथ दूल्हे के लिए बाजार से खरीदारी भी की थी।

रविवार दोपहर सोना ने चचेरे भाई नरेंद्र को फोन कर कहा कि वह फांसी लगाने जा रहा है और पत्नी-बच्चों का ध्यान रखने को कहा। इसके बाद वह बाइक से घर से करीब तीन किलोमीटर दूर खेतों में गया और नीम के पेड़ से अगौछा (गमछा) बांधकर फांसी लगा ली। नरेंद्र उसे खोजता हुआ खेत पर पहुंचा, तब तक वह फंदे पर झूल चुका था।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के बड़े भाई कामता ने बताया कि घटना के समय वह भांजे के गांव में था। दोपहर में सोना से उसकी बातचीत भी हुई थी, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया था। परिजनों के अनुसार, सोना कभी-कभार नशा भी कर लेता था। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं।

सोना अपने पीछे पत्नी रामकली और पांच बच्चे तीन पुत्रियां व दो पुत्र छोड़ गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0