बांदा : संदिग्ध हालात में दो युवकों को लगी गोली, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मर्दन नाका में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवकों को गोली लगने से इलाके में...

बांदा। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मर्दन नाका में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवकों को गोली लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। घायल युवकों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, एक युवक को हाथ में जबकि दूसरे को पैर में गोली लगी है। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना को लेकर कई रहस्यमय पहलू सामने आ रहे हैं। घायलों का कहना है कि उन्हें दो नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने गोली मारी और मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस को दोनों घायलों के बयानों में विरोधाभास नजर आ रहा है, जिससे जांच में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गोली चलने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश या पुराने विवाद से जुड़ा हो सकता है, लेकिन सटीक कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस गहनता से जांच में जुटी है। घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच के साथ ही आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मर्दन नाका क्षेत्र में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है।
What's Your Reaction?






