बांदा : फ्री में दूध नहीं दिया तो, दरोगा जी ने दूधिया के जड़ दिए थप्पड़

जनपद में पुलिस इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। ताजा मामला चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेंदा गांव का है, जहां एक दरोगा पर फ्री में दूध न मिलने पर दबंगई दिखाने का आरोप लगा..

Feb 4, 2025 - 23:31
Feb 5, 2025 - 10:07
 0  10
बांदा : फ्री में दूध नहीं दिया तो, दरोगा जी ने दूधिया के जड़ दिए थप्पड़

बांदा, जनपद में पुलिस इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। ताजा मामला चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेंदा गांव का है, जहां एक दरोगा पर फ्री में दूध न मिलने पर दबंगई दिखाने का आरोप लगा है। सुबह शाम दूध देने की फरमाइश पूरी न होने पर दरोगा जी ने दूध देने वाले युवक के गाल में तमाचे जड़ दिये। 

पीड़ित शैलेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक, बांदा को शिकायती पत्र सौंपकर इंसाफ की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि पपरेंदा चौकी में तैनात उप-निरीक्षक अर्पित पांडेय ने एक लीटर दूध सुबह-शाम मुफ्त में देने की मांग की थी। जब शैलेंद्र ने इनकार किया तो दरोगा जी नाराज हो गए और चौकी में बुलाकर गालियां देने के साथ धक्का-मुक्की करने लगे।

शैलेंद्र का आरोप है कि 1 फरवरी 2025 की शाम करीब 7 बजे जब वह बस स्टैंड के पास था, तब दरोगा ने उसे रोककर चार-पांच थप्पड़ जड़ दिए और उसकी मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली। इतना ही नहीं, दरोगा ने धमकी दी कि अगर मुफ्त में दूध नहीं दिया तो फर्जी मुकदमे में फंसा दूंगा। 

शैलेंद्र ने बताया कि उनका घर चौकी के पास ही है, जिससे वह बेहद डरा-सहमा हुआ है और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने दरोगा अर्पित पांडेय के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 0
Wow Wow 0