बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ जनाक्रोश, राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर बांदा में हजारों की संख्या में हिंदू संगठनों के लोग सड़क पर उतर...

Dec 3, 2024 - 14:57
Dec 3, 2024 - 15:10
 0  5
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ जनाक्रोश, राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन

बांदा। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर बांदा में हजारों की संख्या में हिंदू संगठनों के लोग सड़क पर उतर आए। बांग्लादेशी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर हिंसा, लूट, आगजनी और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। यहां तक कि हिंदू मंदिरों और मोहल्लों को भी निशाना बनाया जा रहा है। महिलाओं के साथ दुष्कर्म और क्रूरता की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़े : लखनऊ एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान कोरियर में मिला नवजात का शव

सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश सरकार और उसकी सुरक्षा एजेंसियां इन घटनाओं पर मूकदर्शक बनी हुई हैं। हिंदू समुदाय की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल बना हुआ है।

भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने भारत सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेश में हो रहे इन अत्याचारों पर हस्तक्षेप करे और अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे को उठाए।

यह भी पढ़े : वाराणसी : यूपी कालेज पुलिस छावनी में तब्दील, छात्रों ने मजार के पास हनुमान चालीसा पढ़ने का किया ऐलान

हिंदू संगठनों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इन घटनाओं पर रोक नहीं लगी, तो वे व्यापक स्तर पर आंदोलन करेंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0