बांदा : फोटोग्राफरों की फ़ोटोग्राफी करने की न्यूनतम दरों का हुआ निर्णय
रविवार को जिला परिषद अटल वाटिका में फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में बांदा फोटोग्राफर...
अपनी फोटोग्राफी कला का उचित प्रयोग करके ग्राहकों को अच्छा से अच्छा कार्य देना सुनिश्चित करें, सुनील सक्सेना जिला अध्यक्ष /प्रभारी चित्रकूटधाम मंडल फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
बांदा : रविवार को जिला परिषद अटल वाटिका में फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में बांदा फोटोग्राफर एसोसिएशन की आवश्यक मीटिंग रखी गई, जिसमें समस्त पदाधिकारी एवं फोटोग्राफर उपस्थित रहे।
संबोधन के क्रम में सर्वप्रथम रमेश चंद्र चौरसिया जी वरिष्ठ फोटोग्राफर ने कहा फोटोग्राफी एक कला है सभी को अपनी कला का सजीव चित्रण करना चाहिए। रमेश चंद चौरसिया , दया शंकर चौहान ने कहा कोई भी कार्य छोटा बड़ा नहीं होता, उसे तन्मयता, लगन के साथ करना चाहिए।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : जल्द पूरा कराएं एयरपोर्ट के अधूरे कार्य : मंडलायुक्त
मीटिंग का मुख्य उद्देश्य किसी भी कार्यक्रम में फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करने के लिए फोटोग्राफरों द्वारा न्यूनतम दरों का था। फोटोग्राफरों को न्यूनतम दर निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि वह अपने व्यापार को आगे बढ़ा सके और नए-नए उपकरणों को खरीद कर अपने सम्मानित ग्राहक बंधुओं का अच्छा से अच्छा कार्य कर उनको प्रेषित कर सके।
इसी क्रम में फोटोग्राफर एसोसिएशन बांदा के संरक्षक रमेश चौरसिया वरिष्ठ फोटोग्राफर एवं दयाशंकर चौहान वरिष्ठ फोटोग्राफर एवं संरक्षक, जिला अध्यक्ष एवं चित्रकूट धाम मंडल प्रभारी, उत्तर प्रदेश फोटोग्राफर एसोसिएशन सुनील सक्सेना, उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, महामंत्री राजेश निषाद, सचिव अमृतलाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष राधेश्याम साहू, मीडिया प्रभारी धीरेंद्र गुप्ता, जिला प्रभारी रहमान खान, सांस्कृतिक मंत्री मयंक तिवारी आदि ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत कर सभी फोटोग्राफर भाइयों का स्वागत किया एवं इस प्रकार रेट निर्धारण को लेकर सभी एक जुट होकर के एक आवाज में सभी ने रेट का फिक्स करने के लिए संकल्प लिया और और अपने सभी फोटोग्राफर साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने कार्य की क्षमता बढ़ाने एवं उच्च क्वालिटी का कार्य ग्राहक को देने का वादा किया।
यह भी पढ़े : झाँसी : नब्ज देखकर 5 हजार साल पुरानी प्रथा से दिया इलाज, वाधवा पेट्रोल पंप पर लगा स्वास्थ्य परीक्षण कैंप
मीटिंग में समस्त फोटोग्राफर बन्धुओं को भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा बीमित (बीमा) कराने ने का भी निर्णय लिया गया। जिसमें प्रथम किस्त का जो भी इंटरेस्ट होगा, उसे कमल यादव प्रोपराइटर आर के मैरिज लॉन एवं एजेंट महोदय के द्वारा माफ कराया जाएगा। जैसे किस्त अगर ₹9500 /वर्ष की है तो उसमें आपको मात्र ₹5000 /ही प्रथम किस्त ही देना होगी। बीमा करने से हमारा छोटा वर्ग का फोटोग्राफर अपने आप को अपने जीवन को अपने बच्चों को सुरक्षित कर सकता है और अपना जीवकोपार्जन बचत करके कर सकता है। जिसमें सभी ने अपनी सहमति दर्ज कराई और इस विशेष कार्य के लिए कमल यादव जैसे व्यक्तित्व को धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : खनिज अधिकारी समेत छह लोगों पर मामला दर्ज
कार्यक्रम में मोहम्मद अजहर, हारून खान, बद्री विशाल सिंह गौतम, रवि अवस्थी, पिंटू साहू, शंकर दयाल परशुराम परशु, फरहान अली, शशांक, अनुज, गौरव सक्सेना, शुभम शुक्ला, मोहम्मद अंजार राजा, सौरभ शर्मा, शफीक खान हरि आदि सभी फोटोग्राफर साथी मौजूद रहे और अपने-अपने विचारों का दान प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश निषाद एवं राजेश गुप्ता के द्वारा किया गया।