राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन पर नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
नव संवत्सर के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बांदा नगर द्वारा पारंपरिक पथ संचलन का आयोजन किया गया...

बांदा। नव संवत्सर के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बांदा नगर द्वारा पारंपरिक पथ संचलन का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों स्वयंसेवकों ने राइफल क्लब मैदान से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से अनुशासित एवं भव्य पथ संचलन किया। संचलन के दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का समापन संघ की सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ, जिसके उपरांत अमृत वचन और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह क्षेत्र कार्यवाह अनिल जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए भारतीय संस्कृति की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “भारत की संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन और गौरवशाली संस्कृति है, जिस पर प्रत्येक भारतीय को गर्व होना चाहिए।” साथ ही उन्होंने सामाजिक जीवन में अनुशासन और संयम के पालन की प्रेरणा भी दी।
इस अवसर पर जिला संघचालक सुरेंद्र जी, नगर संघचालक रामनाथ जी, विभाग प्रचारक मनोज जी, जिला कार्यवाह श्यामसुंदर जी, जिला प्रचारक अनुराग जी समेत सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से राज्य मंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत की भी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह सोमेश जी द्वारा किया गया।
What's Your Reaction?






