चित्रकूट में ट्रेन की तलाशी के दौरान लावारिश बैग से 140 कछुआ मिले

चित्रकूट में ट्रेन की तलाशी के दौरान जीआरपी मानिकपुर को लावारिश बैग से 140 कछुआ मिले। बैग किसका है और वह कहां गया..

Jun 14, 2021 - 04:52
Jun 14, 2021 - 04:55
 0  1
चित्रकूट में ट्रेन की तलाशी के दौरान लावारिश बैग से 140 कछुआ मिले
चित्रकूट में ट्रेन की तलाशी के दौरान लावारिश बैग

चित्रकूट में ट्रेन की तलाशी के दौरान जीआरपी मानिकपुर को लावारिश बैग से 140 कछुआ मिले। बैग किसका है और वह कहां गया, इसकी छानबीन की जा रही है। फिलहाल कछुए मानिकपुर वाइल्ड लाइफ को सुपुर्द कर दिए गए हैं।

जीआरपी थाना प्रभारी मानिकपुर अरविंद सरोज के अनुसार रविवार की देर शाम कंट्रोल रूम झांसी से साकेत एक्सप्रेस के कोच नंबर डी-2 की बर्थ नंबर 51 के नीचे लावारिश बैग में कछुए होने की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें - डीएम ने देवांगना एयरपोर्ट चित्रकूट के निर्माण प्रगति को लेकर किया औचक निरीक्षण

सूचना मिलने पर वन विभाग के रेंजर त्रिभुवन प्रसाद सिंह, वाइल्ड लाइफ की व आरपीएफ निरीक्षक अशोक कुमार की टीम के साथ मानिकपुर जंक्शन पहुंचे और ट्रेन की तलाशी ली। बर्थ के नीचे काला बैग पड़ा मिला जिसमें 140 जिंदा कछुअ मिले ।

यात्रियों से पूछताछ करने पर कोई यह नहीं बता पाया कि बैग कहां से और किसने कब रखा। बैग को ट्रेन से उतारकर कछुओं को वन विभाग के रेंजर को सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें - श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट ने दो करोड़ में खरीदी गई जमीन को 10 मिनट बाद ही 18.5 करोड़ 

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1