नुक्कड नाटक कर लोगों से अधिकाधिक पौधे लगाने की अपील

वन महोत्सव एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम मानिकपुर विधायक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ...

Jul 5, 2025 - 10:38
Jul 5, 2025 - 10:40
 0  10
नुक्कड नाटक कर लोगों से अधिकाधिक पौधे लगाने की अपील

विधायक ने पौधरोपण कर मनाया वन महोत्सव, वृक्ष भंडारा कर बांटे पौधे

चित्रकूट। वन महोत्सव एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम मानिकपुर विधायक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने वृक्षो के मानवीय जीवन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ के बारे में बताया। नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों से पौधरोपण की अपील की गई।

यह भी पढ़े : उप्र : माउंट मून पीक सफल अभियान के बाद वापस लौटी बीएचयू पर्वतारोहण की टीम

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कलचिहा बरगढ़ में संपन्न हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मानिकपुर विधायक अविनाशचन्द्र द्विवेदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ संदेश का आवाहन किया। कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण करें। वृक्ष जीवनदायिनी हवा देते हैं। इससे पर्यावरण संतुलन बना रहता है। नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों से पौधे लगाने की अपील की गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं सहित आमजन को वृक्ष भंडारा के तहत पौधे वितरित किए गए। इस मौके पर पाकड, पीपल, बरगद, नीम, जामुन के पौधे लगाकर वन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर डीएफओ प्रत्युष कुमार कटियार, एसडीएम मऊ सौरभ यादव, उप प्रभाीय वनाधिकारी राजीव रंजन सिंह, परियोजना निदेशक सुनील एस सहाय, मौनी मिश्रा, रीना सिंह, राजेश सोनकर, सुनील श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। क्षेत्रीय वनाधिकारी बरगढ़ राजेन्द्र कुमार नेगी ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। 

यह भी पढ़े : नई दिल्ली में यूपीआईटीएस 2025 का मेगा रोड शो, यूपी के निर्यात विज़न को मिला राष्ट्रीय मंच

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0